सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi shayari in Hindi, 2 line love shero shayari

Shayari Sangrah 

तेरी आंखों में अपने प्यार के सवाल का

 तेरी आंखों में अपने प्यार के सवाल का जवाब ढूंढता हूं हम इजहार कर नहीं पाते अपनी चाहतों का एक बार चढ जाए और उतरे ना कभी आपके प्यार का ऐसा जाम चाहता हूं

मुझे तकलीफ है

मुझे तकलीफ है न दूर जाने दिया न करीब रहने दिया बीच में लटकता रहा यारो न इस पार का हुआ न उस पार का हुआ मेरे प्यार की कहानी है इतनी यारों कि इश्क ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दिया

मेरा ऐसा कोई इरादा न था

 मेरा ऐसा कोई इरादा न था कि तुम्हारे दिल को ठेस पहुंचे त्रुटि बस मेरे मुख से गलत निकल गया हो क्षमा चाहता हूं मेरे दोस्त मुझे उम्मीद है कि तुम मुझे माफ कर दोगे

वह बेवफा अपने हिसाब से मार कर गई थी

वह बेवफा अपने हिसाब से मार कर गई थी यह मेरा सौभाग्य है कि मैं जिंदा हूं उसकी मोहब्बत की आग में जला हूं इस तरह दिल की तकलीफ से दिमाग ने काम करना छोड़ दिया है