तुम्हारी खूबसूरत अदाओं ने दिल का करार लूट है जब से करीब रहने लगी हो जिंदगी की हर खुशी मिलने लगी है रूह हर पल हर घड़ी हमसफर बनाने का इंतजार करने लगी है
हर रोज थोड़ा-थोड़ा प्यार बढ़ रहा है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी हद पार कर चुकी है अब हर धड़कन कहने लगी है अकेले रहना पड़ा तो बेजान हो जाऊंगा
तुम्हारी बातों पर यकीन आने लगा है मुझ पर इश्क का खुमार छाने लगा है ख्वाहिशों के इजहार को बेकरार रहने लगा हूं ऐसा लगने लगा है बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं