सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"सवाल" पर शेर.................

सवाल शायरी-Sawal shayari उलझता रहा हकीकत का पहचान करने में हर उत्तर के बाद एक नया सवाल पैदा होता रहा मेरे सवाल का इतना अच्छा जवाब आया है सोचा न था किसी के लिए अपनी खुशियों को कुर्बान कर दे ऐसा हमदर्द देखा न था अपनी चाहतों का इजहार करने में जितने भी सवाल पूछे हैं उसका सही जवाब चाहता हूं आपके चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं सवाल उठाने लगे हैं हम दोनों के बीच में क्या चल रहा है तुम छुपाने की बात करती हो लोग हिसाब लगाने लगे हैं

होशियार हो गया हूं-shayari in Hindi

1.अब उसकी मोहब्बत दिल पर दस्तक नहीं देती जबसे कंगाल हो गया हूं सावधानियां बरतने लगा हूं पहले से कुछ ज्यादा होशियार हो गया हूं 2.मोहब्बत के असर में इजाफा हुआ है तन मन में खुशियां साझा हुआ है उन्होंने अर्जी मंजूर कर लिया है अब पुख्ता उनका इरादा हुआ है

तकदीर बदल जाती है-shayari in Hindi

तकदीर बदल जाती है जब इंसान के अंदर मंजिल प्राप्त करने का हुनर होता है अच्छे कर्मों से भाग्य का निर्माण होता है

वह बेवफा ख्वाबों में-shayari in Hindi

वह बेवफा ख्वाबों में आकर सताने लगी है आजकल नींदों में रुलाने लगी है हर वक्त वफा करता रहा एक बेकसूर की आह निकलने लगी है दिल की गहराई में उतरकर देखो हर हकीकत से रूबरू हो जाओगी हद से ज्यादा चाहने लगोगी मेरे प्यार में उम्र भर के लिए खो जाओगी

बेहतर शेर.................

 Shayari आजकल मुलाकातों में इजाफा होने से रिश्ते बेहतर हो गए हैं उनकी हर नाराजगी दूर हो गई है चाहतों के अनुरूप प्यार मिलने लगा है तन्हाईयों का आलम खत्म हो गया है जिंदगी बेहतर महसूस करने लगा हूं उदास मन में खुशियों का रंग भरने लगा हूं

हर मुश्किल का हल होता है-Shayari in Hindi

1.हर मुश्किल का हल होता है चाहे कितना भी कठिन डगर हो लगातार चलने वाला शख्स सफल जरूर होता है 2.मुसीबत देखकर हिम्मत हार जाना ठीक नहीं होता वक्त बदलते ही तूफान थम जाता है