सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अच्छी शायरी [ Acchi shayari ]

हिंदी शायरी, Hindi Shayari

मेहनत लगन इमानदारी से तरक्की मिलेगी निरंतर प्रयास से अच्छी जिंदगी का मुकाम मिल जाएगा वक्त बदलता है परिस्थितियां बदल जाती है परेशानियों से हारने के बजाय सही हल ढूंढने वाले हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं

जिस दिन अपने हुनर को बखूबी पहचान जाओगे सफलता के अवसर द्वार आएंगे जो कमजोर जानकर अस्वीकार कर चुके हैं जब तुम्हारी प्रतिभा से रूबरू होंगे ऐसा वक्त आएगा अपनी गलती पर पछताएंगे

जिंदगी की मुश्किलों से लड़ना सीख लो मंजिल तक पहुंचना है सही रास्ते चलना सीख लो ख्वाहिशों का मौका मिल जाएगा आखिर किस वजह से असफल होना पड़ा है सफल होने की बारीकियां सीख लो

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Love shayari

Shayari images 

मेरी खामोशी सवाल पूछेगी | Love shayari

मेरी खामोशी सवाल पूछेगी पछेगी कहां गए वो प्यार के हसीन लम्हे हिसाब पूछेगी शायद तुम्हारे पास कोई जवाब नहीं होगा निगाहें तन्हाई भरे मंजर में खुशियों का मुकाम ढूंढेंगी  दिल की गलियारों में कोई तूफान नहीं है टूटे हैं हर ख्वाब कोई अरमान नहीं है जिसे बेहद अपना समझा वो गद्दार निकल गए किसी से कुछ पाने की अब मेरे चेहरे पर मुस्कान नहीं है मैं खुशियों की तलाश में रह गया एक बेवफा के प्यार में रह गया अपने दिल के जख्म दिखाऊं किसी से तो तौहीन होती है आजकल मुझे यकीन होता नहीं है इतना दर्द कैसे सह गया

शायरी इन हिंदी

Love shayari in Hindi | Hindi shayari | shayari Sangrah  उसकी ख्वाबों खयालों में डूबा रहता हूं अकेले में बात करने की आदत हो गई है अब इसमें कोई शक नहीं रह गया है कि मुझे मोहब्बत हो गई है जो इतना बेहद बेशुमार चाहोगी मैं बहक जाऊंगा खुद से कंट्रोल हट जाएगा और मैं रास्ता भटक जाऊंगा बातों बातों में मन का करार लूट लेती हो मुझे अपना बनाने का भरपूर छूट देती हो धीरे धीरे नजदिकियां बढ़ने लगी है हर ख्वाब हकीकत में बदलने लगे हैं उसकी हर अदा में अपनापन नजर आने लगा है मुझ पर मोहब्बत का खुमार छाने लगा है अब अकेले गुजारा हो नहीं सकता आजकल हर मंजर से ऐसा एहसास आने लगा है