Hindi shayari | acchi shayari
मुझे डांट देना मेरी गलतियों पर मैं सुधारने की कोशिश करता रहूंगा थोड़ी मुझमें अभी है नादानियां धीरे धीरे असलियत समझ जाऊंगा हर गुण सीख कर सफलता के शिखर पर पहुंच जाऊंगा
खामोश रहता हूं इसका मतलब यह नहीं है मैं कमजोर हूं जिस दिन ताकत देखोगे तुम्हारा अहंकार ठंडा हो जाएगा हर काम बड़ी समझदारी से करता हूं
चाहे कोई भी परिस्थिति हो दृढ़ निश्चय करो लक्ष्य प्राप्त होने तक आगे बढ़ते रहो सभी मुश्किलों को हटाकर खूबसूरत जिंदगी का मुकाम प्राप्त कर लो