Shayari Sangrah
Hindi shayari साथ देने का वादा तोड़ने लगी है मुझे बेतहाशा प्यार हो गया है वह रुख मोड़ने लगी है आजकल आंखें नम रहती है कसूर अभी तक समझ नहीं पाया खुद की तोहीन से डर लगता है यही कारण है एकतरफा प्यार का दर्द, किसी से कह नहीं पाया जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दिया है मुश्किलें दूर जाने लगी है हर मंजर में रौनक छाने लगी है अब कोई कमी महसूस नहीं होती है मुझे खूबसूरत तोहफा मिला है सच्ची मोहब्बत का भरोसा मिला है दिल कहता है सब कुछ निछावर कर दूं उनके मन की सादगी उम्मीद से ज्यादा मिला है तुम्हारी मीठी मीठी बातें दिल को छूने लगी है मुझको मोहब्बत होने लगी है कुछ अधूरी ख्वाहिशें फिर खूबसूरत ख्वाब संजोने लगी है Hindi shayari