जो हर काम करने का हुनर रखते हैं वह सभी मुश्किलों को पीछे छोड़कर सफलता की दहलीज पर कदम रखते हैं हम ऐसे इंसान हैं कर्म से भाग्य बदलने का हौसला रखते है
जो शिद्दत से चाहोगे वह जरूर मिलेगा यह हकीकत है मेहनत बेकार नहीं जाती है सच्ची लगन अपने मुकाम से खाली हाथ नहीं जाती है
मेरे जमीर में ईमानदारी है सही रास्ते पर चलता हूं अपने अच्छे स्वभाव से समाज में पहचान रखता हूं किसी को ठेस न पहुंचे इस बात का ध्यान रखता हूंं
जो ख्वाब देखा है मजबूत हौसलों से ऊंची उड़ान भरेंगे अपने हुनर से सफलता प्राप्त करेंगे अड़चनों से विचलित नहीं होंगे
अच्छी बातें सीखकर होशियार बने इज्जत शोहरत पैसा चाहिए ईमानदार बने जो धन सच्चाई से आता है उसमें खुशियों की सौगात होती है
Hindi shayari |