कैटेगरी लव शायरी Category love shayari
बेइंतहा मोहब्बत
बेइंतहा मोहब्बत करने लगा हूं दिल की बात कहने को बेचैन रहने लगा हूं अपना बनाने का तरीका हर मंजर से पूछने लगा हूंसच कह रहा हूं लव हो गया है मन के ख्वाहिशों की बातें सब हो गया है वह हमसफ़र बनने को तैयार हैं जिंदगी जन्नत हो गई है आजकल चेहरे पर मुस्कान है
मेरे मन के एहसासों में खुशी का रंग भरती है उसकी मोहब्बत हर क्षण मेरे संग रहती है जिंदगी ज्यादा जीने की चाहत रोज बढ़ती है
प्यार की शायरी
Shayari in hind
तुम्हारे प्यार ने खुशियों का खूबसूरत एहसास दिया है बहुत कुछ पाने का ख्वाब दिया है प्यार के बगैर जिंदगी अधूरी है आज यह मान लिया है
मीठी मीठी बातों से लगाव हो गया है मैं प्यार करने लगा हूं वह बेखबर है दिल चुराने का इंतजाम करने लगा हूं
उसकी तरफ से प्यार मिलने लगा है अजब गजब का नशा चढ़ने लगा है मेरा दिल बेइंतहा मोहब्बत करने लगा है मन का पंछी आसमान तक उड़ने लगा है
Shayari Sangrah