मुश्किल वक्त गुजर जाएगा हौसलों से काम करने का जुनून निखर जाएगा सच्चाई की डगर पर चलते रहोगे जिंदगी में खुशियों का फूल बिखर जाएगा
कुछ पाने की ख्वाहिश लिए जी रहा हूं हर क्षण अपने हुनर को सही मुकाम देने का जुगत कर रहा हूं खुशनसीब हूं हर कदम मुकद्दर साथ दे रही है
मेरे सादगी का लोग चर्चा करने लगे हैं किसी का अहित कभी नहीं करता हूं इरादे इतने मजबूत हैं कितना भी जमीन गिला हो फिसलता नहीं हूं
अपने हुनर के सदुपयोग से अच्छे दिन आएंगे खुशहाली और बदहाली इंसान के कर्मों पर निर्भर होता है सबको अपनी किस्मत बदलने का अवसर जरूर मिलता है