HINDI SHAYARI MASTI MANORANJAN
चेहरे पर साफ झलक रहा है उन्हें भी प्यार हो गया है मेरे मन की ख्वाहिशों का आंखों से इज़हार हो गया है अपनी किस्मत में खुशियों का बहार आ गया है
पक्का इरादा कर लिया है मोहब्बत की दहलीज से कदम नहीं हटाएंगे वादा किया है साथ निभाएंगे अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे हर मुश्किल तोड़ जाएंगे
मन की ख्वाहिशों से रूबरू हो गए हैं एक दूसरे के करीब होने के जुगाड़ शुरू हो गए हैं धीरे-धीरे तमन्ना पूरी हो जाएगी चाहतों की कशिश पूरी हो जाएगी
खुशनसीब हूं तुमसे प्यार करने का मौका मिला है वरना जहां ख्वाहिशों की दहलीज पर कदम रखा हूं तीखा जवाब मिला है
अंजुमन में एहसासों का चमत्कार हो गया है जिंदगी में खुशियों का उत्साह हो गया है कशमकश से निकलना मुश्किल लग रहा है इस तरह प्यार हो गया है
Hindi shayari |
मोहब्बत की आहट मिलने लगी है दिल को राहत मिलने लगी है जिंदगी में उम्मीदों का फूल खिल गया है क्योंकि मेरी चाहतों को समझने लगी है
सच्ची मोहब्बत का भ्रम हो गया था उसके साजिशों का असर हो गया था दिल को समझाने की कोशिश करता रहा मन सही चुनाव करने में विफल हो गया था
Love shayari collection