सच में मोहब्बत हो गई है मुलाकात करने को बेकरार रहने लगा हूं तुम्हारी तरफ धीरे-धीरे आकर्षित हो गया हूं बेतहाशा प्यार करने लगा हूं
तुम्हें भी मोहब्बत है यह पुख्ता करो मेरे बेहिसाब चाहतों का हिसाब चुकता करो सिर्फ तुम अधूरी ख्वाहिशों को पूरा कर सकती हो
सच के शरीयत में सही ईमान रखता हूं चेहरे पर मुस्कान रखता हूं उदारता देखकर हर बला मेरा रास्ता छोड़ देती है
हकीकत की दहलीज पर कायम हो गया हूं हर मन में खुशियों का संचार करने में नायक हो गया हूं
साहस के बगैर ख्वाहिशे अधूरी रह जाएगी मंजिल प्राप्त करने के लिए सही दिशा में धैर्य से आगे बढ़ते रहो सफलता मिल जाएगी
जबसे मोहब्बत हो गई है खुशियों का अफसाना हो गया है ख्वाबों खयालों में खोया रहता हूं इश्क में दिल दीवाना हो गया है